Wednesday, April 3, 2019

आओ दोस्त! कर्मों का तूफान पैदा करें

ये आपका फैसला होगा कि आसमान की ऊंचाइयों से खूबसूरत दुनिया को देखते हो या असफलता की चौखट में ही रहकर सिमट जाते हो। क्या आप असफलता की चौखट पर ही अपना दम तोड़ देना चाहते हैं, क्या आप भूल गए कि आप घर से बाहर इसलिए निकले थे ताकि आप अपने सिर पर जीत का ताज पहन के घर पहुंचें, क्या आप भूल गए उनकी ख्वाहिशों को, अरमानों को जिन्होंने आपके लिए वर्षों से संजो कर रखे हैं, आखिर हुआ क्या है आपको, आखिर क्यों आप आज उस तरीके से नहीं लड़ रहे जिस तरीके से आप को लड़ना चाहिए! क्यों आप उन कसमों से दूर भाग रहे हैं जो आपको जीत दिलाती हैं आखिर क्यों आप एक नादान परिंदे की तरह गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए खामोश बैठे हैं, क्यों अभी तक आपके अंदर का मानव जगा नहीं! बहुत कुछ तो मैं नहीं कहना चाहता पर इतना जरूर बता दूं कि आप वह है जिसके अंदर से ही शख्सियत निकलती है, आप वह है जो कर्मो का तूफ़ान पैदा कर इतिहास बदल सकता है, आप वह है जो लकीर को इतनी लंबी खींच सकता है कि आगे आने वाले वर्षों तक वह सुनहरा बनकर चमकता रहेगा!

वक्त बहुत नहीं है पर वक्त इतना जरूर है कि आप अपनी जिंदगी को अपने जीवन को साकार कर जाइए! गौर कीजिए आपने आज तक क्या किया जब आप अपने घर से बाहर निकले थे तो आप की आंखों में कुछ ख्वाब थे, आपके होठों पर कुछ जज्बात थे, आपके चेहरे पर एक चमक थी और आपके कर्मों में एक तूफान था! आखिर क्यों आप थम सा गए हैं आपकी सिद्दत कहां गई? आपका जुनून कहां गया? ऐसा तो नहीं कि आप जिंदा लाश बन गए हैं! जनाब याद रखिए दुनिया उन्हीं को याद रखती है जो याद रखने जैसा कुछ कर जाते हैं! कल का तो मुझे पता नहीं पर आपसे इतना जरूर कहूंगा कि आप इस कदर मेहनत करो की खुद को सुकून मिले! इतिहास गवाह है... इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है जो संघर्षों से गुजरते हुए खुद को खुद के लिए खड़ा कर लेते हैं आपके अंदर – #दम है #ताकत है #शिद्दत है #जुनून है #जज्बा है #जज्बात है #ख्वाब है #ख्यालात है। याद रखिये आप इंसान हैं जो लड़ सकता है, गिर के उठ सकता है जो हार के भी जीत सकता है और जीत के भी जीत सकता है...
"हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे !
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे" !

हम कैसे हार मान सकते हैं अपनी मंजिल, अपने ख्वाबों से पहले, कैसे भाग सकते हैं अपनी जिम्मेदारियों से किसी के भी प्रति! बहुत लोगों की उम्मीद की किरण हैं हम, चाहे वो हमारे माता-पिता हो, चाहे हो भाई बहन, चाहे हो रिश्तेदार कोई, चाहे तो हमारा अपना समाज (Society), चाहे हो शहर अपना, हो चाहे हमारा अपना देश। तो दोस्तो पूरी ताकत से जुट जाइये और अब बस तभी रुकना हैं जब सफलता हमारे कदमों में हो ! ऐसी कोई चीज नहीं है, जो हम मेहनत, लगन व आत्मविश्वास से नहीं पा सकते. खुद पर भरोसा कर इंसान अपनी किस्मत खुद बना सकता है।

साभार : श्रवण झा के फेसबुक वाल से

No comments:

Post a Comment

जीवन एक संघर्ष

गिद्ध की प्रजाति का एक पक्षी है, नाम भूल रहा हूं। वह अंडे देने के लिए किसी ऊंचे पर्वत की चोटी पर चला जाता है। जोड़ा वहीं अंडे देता है, मादा ...