सिविल सर्विसेज पर एक कार्यशाला
भोपाल। सिविल सर्विसेज को अपनी लाइफ का गोल नहीं बल्कि अपनी लाइफ बनाइए, आज से उस लाइफ की कल्पना करें, उसे जीने की कोशिश करें और उसे पाने के लिए लालायित हो उठिए। सिविल सर्विसेज इस दुनिया की सबसे आसान परीक्षा है, जिसमें 50 प्रतिशत अंक लाने पर आप टॉप कर जाते हैं । 35-40 प्रतिशत अंक लाने पर आपको प्रतिष्ठित नौकरी मिल जाती है।यह कहना है भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी और लेखक डॉ. विजय अग्रवाल का। वे सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित 'सिविल सर्विसेज कार्यशाला' में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
सिविल सर्विसेज फाउंडेशन कोर्स की ओर से आयोजित कार्यशाला में युवाओं को सिविल सेवा की तैयारी के जरूरी टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि आईएएस एग्जाम के बारे में एक बहुत बड़ी भ्रांति है कि 'इस एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा पढऩा पड़ता है'। जबकि कुछ भी नहीं पढऩा चाहिए, क्योंकि पढऩे से इस एग्जाम में कुछ नहीं होता । इस एग्जाम के लिए पढऩा नहीं समझना पड़ता है, कभी भी मोटी-मोटी सबजेक्ट बुक्स ना खरीदें। इन किताबों को पढऩे से आप एग्जाम से दूर हो जाते हैं। हिंदी अच्छी है तो सलेक्शन की संभावना 'इंग्लिश मीडियम' के स्टूडेंट्स से ज्यादा होती है। इस मौके पर उन्होंने कहा सबसे अहम बात 'आईएएस' की तैयारी में आपको मजा नहीं आ रहा है तो इस फील्ड में एक दिन भी बर्बाद ना करें। आप सिविल सर्विसेज नहीं बल्कि किसी और काम के लिए बने हैं ।
इन बातों का रखें ध्यान
- सबजेक्ट बुक्स नहीं बल्कि जनरल बुक्स पढऩे की आदत डालनी चाहिए ।
- सिविल सेवा परीक्षा में नॉलेज केवल 10-15% अंक ही दिला सकता है, जो कि सलेक्शन के लिए पर्याप्त नहीं है।
- इस परीक्षा में सलेक्शन होता है केवल आपकी 'विशेश्लेषण क्षमता के आधार पर' इसलिए ज्ञान से ज्यादा अनुभव जरूरी है।
- परीक्षा पूरी तरह से करेंट अफेयर्स आधारित होती जा रही है जिसके लिए गलती से भी कोई नोट्स ना पढ़ें।
- कभी भी ग्रुप स्टडी ना करें । क्योंकि ग्रुप स्टडी में आप अक्सर अपना तर्क त्यागकर दूसरे के तर्क को अपना लेते हैं और आपकी मौलिकता खत्म हो जाती है।
-नवदुनिया से साभार
Mujhe karna h tayari but samjh me nahi ata kya pade kuchh tips do. Sir koun padna better rahega
ReplyDelete