Tuesday, May 19, 2020

पढ़ाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें

-संगम मिश्रा


  • पढ़ाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें, बिस्तर पर लेट कर बिल्कुल भी न पढ़ें। लेटकर पढऩे से पढ़ा हुआ दिमाग में बिल्कुल नहीं जाता, बल्कि नींद आने लगती है।
  • पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखें।
  • पढ़ाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ कर दे या साईलेंट मोड में रखें।
  • पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाएं, इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे।
  • कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरूर पढ़ें ।
  • रटने की प्रवृत्ति से बचे, जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें।
  • शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये।
  • पढ़े हुए पाठ्य पर विचार-विमर्श अपने मित्रों से जरुर करें, ग्रुप डिस्कशन पढ़ाई में लाभदायक होता है।
  • पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टॅापिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।
  • संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है, जबकि कम भोजन से पढऩे में मन नहीं लगता है और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती हैं।
  • चित्रों, मानचित्रों, ग्राफ , रेखाचित्रों आदि की मदद से पढ़ें। ये अधिक समय तक याद रहते हैं।
  • पढ़ाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद ले सकते हैं।

-संगम मिश्रा की फेसबुक वॉल से साभार

No comments:

Post a Comment

जीवन एक संघर्ष

गिद्ध की प्रजाति का एक पक्षी है, नाम भूल रहा हूं। वह अंडे देने के लिए किसी ऊंचे पर्वत की चोटी पर चला जाता है। जोड़ा वहीं अंडे देता है, मादा ...