Wednesday, November 25, 2020

अपने लक्ष्य से भटको मत

अंजली 


 

सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप) का उपयोग स्मार्ट बन कर कीजिए। मतलब सीधी सी बात है कि अपने लक्ष्य से भटको मत!!!
यहां भटकाव बहुत हैं...और जहां भटकाव होता है... वहां सफलता मिलना मुश्किल हो जाती है...!!!
यदि कोई आपके सपने को पूरा कर सकता है तो वह सिर्फ आप हैं....आप जानते हैं कि यह स्थिति हर छात्र की है... संघर्ष के दिनों में आपको संदेह की निगाह से देखा जाता है... आप इन सब तानों को अपने मन में समेट लें और इन्हें अपनी कमजोरी की बजाय अपनी ताकत बनाएं... और अधिक कठिन परिश्रम करें... क्योंकि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता....आप कितनी भी मेहनत करें यह दुनिया आपको संदेह की निगाह से हमेशा देखेगी ही... परन्तु अपने मन को शांत रखना आपका कार्य है... अपना परिश्रम इतनी शांति से कीजिये कि जब आप सफल हों तो आपकी सफलता उन सभी लोगों को चुप करा दे...जो आपकी योग्यता पर प्रश्न उठा रहे थे...!!!
तुम्हारे कर्म से ही तुम्हारी पहचान होगी...और तुम्हारी पहचान से ही तुम्हारा अस्तित्व रहेगा...!!!
अब सोच लो...कर्म किस कदर हावी होकर करना हैं...क्योंकि दुनिया सिर्फ और सिर्फ सफलता देखती है... और सफलता से ही तुम्हारी एक अलग पहचान होती है...!!! मैं बस यही कहूँगी...तुम हवा हो...हवा आग लगा भी सकता हैं...और हवा आग बुझा भी सकता है...कहने का अर्थ यह है कि अगर कर्म सही दिशा में कर रहे हैं तो कोई माई का लाल आपको चयनित होने से नहीं रोक सकता। अंत में जीतता वही है जो मरने के लिए तैयार है।

-अंजली की फेसबुक वॉल से साभार

1 comment:

  1. Thanks mam apkai iss bichar sai mai kafi effect hua hua hu so aap aisai hi or sarai bichar ko post krtai hai
    Apka viewer prem Prakash from Bihar in siwan distric
    Thanks mam 🙏🙏

    ReplyDelete

जीवन एक संघर्ष

गिद्ध की प्रजाति का एक पक्षी है, नाम भूल रहा हूं। वह अंडे देने के लिए किसी ऊंचे पर्वत की चोटी पर चला जाता है। जोड़ा वहीं अंडे देता है, मादा ...