-अशोक सैन
लोग आज किसी न किसी सफलता के पीछे भाग रहे हैं ....और जो सबसे ज्यादा गंभीर हैं वो हैं हमारे 35 करोड़ युवा....।
आज हर युवा कामयाबी की एक नई इबारत लिखना चाहता है ... बहुत सारी दौलत और शोहरत चाहता है ...और इसके लिए अपने करियर के पीछे जी जान लगाकर जुट जाता है....पर सफलता चंद खुशनसीबों के पास जाती है ...ऐसा क्यों? .....कहीं न कहीं सफलता पाने के लिए उन्होंने जो भी प्रयास किये उससे आपके प्रयास कम थे!! बहुत सी ऐसी चीजे हैं जिन्हें आप सुधारकर सफलता के रास्ते पर जा सकते हैं।
आपका जुनून
मैंने आईएएस की तैयारी कर रहे कई लोगों से यह कहते सुना है कि ये तो असंभव सा लक्ष्य है सर, बस आजमा रहे हैं। अगर बन गए तो बन गए .... ये क्या है??
मतलब आपको खुद पर यकीन नहीं है और न ही आईएएस के लिए आपके अंदर जुनून है... सफलता के लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर एक जुनून पैदा करना होगा .. जिससे आपको हर पल ये अहसास हो कि हाँ मैं ये कर सकता हूँ!!
पीछे देखने की आदत
बहुत से लोग कहते हैं कि उनका अतीत उन्हें आगे नहीं बढऩे देगा? मतलब उनके अतीत में ऐसी बहुत सी चीजे है जिनके कारण वो आगे नहीं बढ़ सकते ... इसमें सबसे बड़ा जो कारण बताते हैं वो है कि हम अभी तक पढ़ाई में बहुत कमजोर थे ...हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर थी आदि-आदि .... आपके कहने के हिसाब से आपका अतीत आपको आगे नहीं बढऩे दे रहा ... ये बिलकुल असत्य है। दोस्तो हम चाहे जितने अमीर या वीर हों हम अपना बीता हुआ कल नहीं बदल सकते तो फिर हम उसकी वजह से आने वाली जिंदगी क्यों खराब करें ..? जो बीत गया सो बीत गया ..अब हम आज को अच्छा बना सकते है ताकि हमारा आने वाला कल उज्जवल हो .... एक बात हमेशा याद रखिये कि आपको अतीत को अब छोडऩा होगा क्योंकि ''पीछे पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते''!!
आपका टाइम मैनेजमेंट यानी समय प्रबंधन
जो लोग मेरे संपर्क में हैं उनसे जब कभी मैं पूछता हूँ कि ''पढाई कैसी चल रही है'' तो अक्सर उनका एक जवाब होता है कि सर अभी दो दिन से थोड़ा बिजी था, घर में मेहमान आये थे या घर में समस्या थी या हम टेंशन में थे और भी बहुत सी चीजें .........!! आप लोगों में से बहुत से लोगों के साथ ये होता होगा कि किसी कारण से आपकी पढाई बाधित हो जाती है .... पर एक सवाल जो मैं आप सबसे पूछना चाहूंगा कि क्या इन दिनों जब आपके पास समस्या थी तो आपने ....खाना छोड़ा ? ...नहाना छोड़ा ? ...सोना छोड़ा ..? नहीं न... तो फिर पढाई क्यों ..? क्योंकि वो सब आपकी दिनचर्या का एक हिस्सा है... और पढाई नहीं... तो पढाई को भी दिनचर्या का एक हिस्सा बनाइए न.... अगर आपको सफलता चाहिए तो आपको बिना किसी औपचारिकता और बहाने के पढ़ाई को बराबर टाइम देना होगा !!
आपकी दोस्ती, प्यार और आपकी सफलता
आज का युवा दो चीज में तो माहिर है- एक दोस्ती और दूसरा प्यार ... माँ ने भेजा सब्जी लेने और वह दोस्त मिल गया तो लगे गपशप में। जहाँ 10 मिनट में लौट आना था वहां लग गए 1 घंटे ....!! गलफ्रेंड/बॉयफ्रेंड का फोन आ गया तो चिपक गए ...!!!! आप महसूस करते हो कि कितना टाइम आप दिन में बर्बाद कर देते हो ..??? मैं ये नहीं कह रहा कि आप दोस्त और प्यार छोड़ दीजिये .. .. बस मैं इतना कहता हूँ कि अभी दुनियादारी की बातें करने को जिंदगी पड़ी है लेकिन अगर ये वक्त निकल गया, फिर दोबारा नहीं आने वाला ...थोड़ा सेल्फिश बन जाइये .. और दोस्तों को भी सही दिशा में लगाइये... दुनियादारी की बातों से टाइम भी बर्बाद होता है और तनाव भी बढ़ता है।
No comments:
Post a Comment