Friday, January 1, 2021

पेचीदा सवाल... क्या दसवीं के छात्र को यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए?

मोहित डागर
आजकल जब कोई 10वीं क्लास का छात्र ये बोलता है कि 'मुझे भी आईएएस बनना है'' तो सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन सोचने वाली बात भी है कि इस छात्र को 'आईएएस क्या होता है' इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है ...या थोड़ी बहुत जानकारी है और थोड़ी जानकारी या बिल्कुल भी जानकारी नहीं होना एक घातक स्थिति होती है...

सपने देखना अच्छी बात है। लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में और इतनी छोटी सी क्लास में सपने देखना और उसके लिए कार्य करना बिल्कुल भी तार्किक नहीं है...

अगर इस बात का और ऐसी मानसिकता का विश्लेषण किया जाए तो ये एक बहुत ही घातक कदम है क्योकि यूपीएससी के लिए तो उम्र 21 साल होनी चाहिए। जबकि 10वीं क्लास के छात्र की उम्र लगभग 15 साल होगी इसका मतलब इस छात्र को यूपीएससी की तैयारी लगभग 6 साल करनी होगी और एक ही चीज को बार-बार पढऩा पड़ेगा... शायद ही कोई ऐसा छात्र हो जो इस प्रक्रिया को इतने लंबे समय तक जारी रख सके।

दूसरी बात यह भी है... कि यूपीएससी की तैयारी के लिए ग्रैजुएशन आवश्यक है। अगर कोई 10वीं क्लास का छात्र है तो उसको ग्रेजुएशन करने में 5 साल लगेंगे और इन 5 वर्षों में एक ही सिलेबस को कई बार और लगातार पढऩा होगा...बल्कि ऐसा कर पाना बहुत ही कम संभव है।

ऐसा नहीं है कि इतनी जल्दी यूपीएससी की तैयारी करना एक घातक कदम ही है। ये एक अच्छा कदम भी है लेकिन इसकी अच्छाई सीमित है।

अगर कोई भी छात्र अपने आपको लगातार 5 या 6 साल एक ही सिलेबस से जोड़कर रखता है तो उसका भविष्य एक बहुत बड़ा सितारा बनकर चमकेगा ...इस बात की पर्याप्त संभावना बनती हैं लेकिन अपने आपको इतने लंबे समय तक रोक पाना बहुत ही मुश्किल प्रक्रिया है...

अगर इन दोनों पहलुओं को देखकर कोई निर्णय लिया जाए तो निर्णय यही ठीक रहेगा कि ऐसे छात्र को पहले अपनी अनिवार्य शिक्षा (लगभग ग्रैजुएशन के 2 साल तक की शिक्षा) पूरी करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि अब इस छात्र को यूपीएससी और अपनी क्षमता और योग्यता की पर्याप्त जानकारी हो जाएगी।

-मोहित डागर की फेसबुक वॉल से साभार

2 comments:

  1. Main 12th me hu
    Mera stream h arts aur subject political geography economics kya Ap bta skte h mujhe history pdhna hoga ya Nhi ias ke liye

    ReplyDelete
  2. Main 12th me hu
    Mera stream h arts aur subject political geography economics kya Ap bta skte h mujhe history pdhna hoga ya Nhi ias ke liye

    Pdhna chahiye to kitne class tak ke

    ReplyDelete

जीवन एक संघर्ष

गिद्ध की प्रजाति का एक पक्षी है, नाम भूल रहा हूं। वह अंडे देने के लिए किसी ऊंचे पर्वत की चोटी पर चला जाता है। जोड़ा वहीं अंडे देता है, मादा ...