Saturday, June 11, 2022

बस लगे रहिये... पढ़ते रहिये...

कहते हैं कि IAS/PCS बनने के लिए रोज 18 घंटे पढऩा जरुरी है, तब जाकर कोई IAS/PCS बनता है।
चलो 18 घंटे न सही.... अपने आप से पूछिए कि क्या आप 8 घंटे रोज अपनी पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं?
जो लोग job या business में व्यस्त नहीं उनके लिए 8 घंटे रोज अपने लक्ष्य को समर्पित करना मुश्किल नहीं है। आपके पास 24 घंटे होते हैं एक दिन में.... इन 24 घंटों को 8+8+8 में विभाजित कर लीजिए। 8 घंटा सोना भी जरुरी है। उसके बाद बचे 16 घंटे.... 8 घंटे आप अगर अपनी पढ़ाई को देते हैं तो बाकी के रोज मर्रा के क्रिया-कलाप जैसे नहाना-धोना, खाना-पीना, टीवी देखना समाचार-मनोरंजन watsapp, facebook और कोई काम जैसे घर में सहयोग इत्यादि के लिए आपके पास 8 घंटे बचे जो पर्याप्त हैं।
तो अब आप खुद check कीजिये कि आपका समय कहाँ जाता है, सबसे अच्छा उपाय है कि डायरी रखें जिसमें अपने 24 घंटे का हिसाब रखा जाए। 8 घंटे सोने के निकाल दीजिए, बाकी 16 घंटों का एक-एक मिनट का हिसाब होना चाहिए..... हर घंटे का लिखते जाइये कि कहाँ व्यतीत हुआ। सोते वक्त उसको देखिए कि कितना समय व्यर्थ हुआ, अगले दिन आपको खुद याद रहेगा कि क्या करना है और क्या नहीं.... कौन सा कार्य आपको आपकी मंजिल के समीप ले जा रहा है और कौन सा दूर.....?
इस अभ्यास में थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा, धीर-धीरे आपको डायरी में नोट करने की आदत हो जायेगी और आप अपना समय बर्बाद होने से बचाने में सफल होने लगेंगे।
और यदि आप पढ़ाई के 8 घंटे को बढ़ाकर 12 घंटे तक पहुंचाने में सफल होते हैं तो आपको अंतिम रूप से परीक्षा में सफल होने से कोई नही रोक सकता। बशर्ते की 12 घंटा पढ़ाई मतलब सिर्फ  पढ़ाई....
नींद के साथ समझौता न करें।
अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आपकी जीत निश्चित है।

बस लगे रहिये... पढ़ते रहिये... सफलता की राह पर आगे बढ़ते रहिये...

No comments:

Post a Comment

जीवन एक संघर्ष

गिद्ध की प्रजाति का एक पक्षी है, नाम भूल रहा हूं। वह अंडे देने के लिए किसी ऊंचे पर्वत की चोटी पर चला जाता है। जोड़ा वहीं अंडे देता है, मादा ...